पश्चिम बंगाल : सिलिगुड़ी में हाथी का आतंक, देखें वीडियो

जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) : बैकुंठपुर जंगल इलाके से एक उन्मादी हाथी भटक गया और सिलिगुडी शहर में प्रवेश कर वहां की इमारतों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि सिलिगुडी शहर के वार्ड नंबर 30 और 40 के भीतर डाबग्राम, फुलबाडी इलाकों में हाथी को पहली बार देखा गया. लोगों ने डर रि इधर-उधर भागना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 2:10 PM

जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) : बैकुंठपुर जंगल इलाके से एक उन्मादी हाथी भटक गया और सिलिगुडी शहर में प्रवेश कर वहां की इमारतों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि सिलिगुडी शहर के वार्ड नंबर 30 और 40 के भीतर डाबग्राम, फुलबाडी इलाकों में हाथी को पहली बार देखा गया.

लोगों ने डर रि इधर-उधर भागना शुरु कर दिया और वन कर्मी हाथी को जंगल की तरफ ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने भीड को नियंत्रित करने का प्रयास किया और लोगों से कहा कि वे दहशत में नहीं आएं.
वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी को बेहोश करने की प्रक्रिया शुरु की गयी है लेकिन अभी हाथी बेहोश नहीं हुआ है. इस बीच, हाथी ने घरों की दीवारों और खंभों को क्षति पहुंचायी. बैकुंठपुर के फारेस्ट रेंजर संजय दत्ता ने बताया कि हाथी ने पांच से छह मकानों को क्षति पहुंचायी है. अब हाथी शहर के अशीगढ इलाके में है. यह भी घनी आबादी वाला क्षेत्र है.

Next Article

Exit mobile version