तीसरा चरण: बंगाल की चार लोस सीटों पर 73.93 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 63.77% वोटिंग हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 2:13 AM

संवाददाता, कोलकाता

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 63.77% वोटिंग हुई. तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक 73.93 फीसदी वोट पड़े. हालांकि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कम वोट पड़े हैं.

चुनाव आयोेग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव में इन चार सीटों पर शाम के छह बजे तक 81.62 फीसदी वोट पड़े थे. इसी तरह 2021 के विधानसभा चुनाव में 82.24 फीसदी वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने संवाददाताओं को बताया कि चार लोकसभा सीटों के साथ मुर्शिदाबाद की भगवानगोला विधानसभा सीट का उपचुनाव भी संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर हिंसा को रोकने में सफल रहा है. भगवानगोला विस सीट के उपचुनाव में 73.68 फीसदी वोट पड़े हैं. मतदान संपन्न होते ही गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत सात केंद्रीय मंत्रियों और दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत पांच पूर्व मुख्यमंत्री की किस्मत का फैसला इस चरण में इवीएम में दर्ज हो गया.

तीसरे चरण में असम में सबसे ज्यादा 74.86% और महाराष्ट्र में सबसे कम 53.40% मतदान हुआ. बिहार की पांच लोकसभा सीटों सहित गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर भी वोट पड़े. एक सीट सूरत में पहले ही भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे. इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिये और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवायी.

मतदान के दौरान बिहार में पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान तथा छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गयी. वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं और तृणमूल समर्थक के बीच झड़प हुई. उप्र के संभल में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़गा, इसमें कुछ लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version