तसलीमा से जुड़ा एक और विवाद टीवी सीरियल स्थगित

कोलकाता: बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन से उस समय एक और विवाद जुड़ गया जब मुस्लिम कट्टरपंथियों के विरोध प्रदर्शन के कारण एक बंगाली चैनल को उनकी लिखी कहानी पर आधारित टीवी धारावाहिक के प्रसारण को स्थगित करना पड़ा.‘आकाश आठ’ चैनल पर गुरुवार रात ‘दुसाहोबास’ (कठिन जिंदगी) का प्रसारण होना था. चैनल के प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 7:27 AM

कोलकाता: बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन से उस समय एक और विवाद जुड़ गया जब मुस्लिम कट्टरपंथियों के विरोध प्रदर्शन के कारण एक बंगाली चैनल को उनकी लिखी कहानी पर आधारित टीवी धारावाहिक के प्रसारण को स्थगित करना पड़ा.‘आकाश आठ’ चैनल पर गुरुवार रात ‘दुसाहोबास’ (कठिन जिंदगी) का प्रसारण होना था.

चैनल के प्रवक्ता ने कहा कि आकाश आठ निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आज रात 10 बजे से दुसाहोबास का प्रसारण करना चाहता है और तैयार है, लेकिन चैनल के नियंत्रण से बाहर की स्थिति के कारण हमें धारावाहिक का प्रसारण अनिश्चितकाल के लिए टालने को मजबूर होना पड़ सकता है. अपने बयान में चैनल ने कहा कि धारावाहिक महिला सशक्तिकरण पर आधारित है.

इसका किसी भी धर्म या समुदाय से कोई लेना देना नहीं है. अल्पसंख्यक समूह मिल्ली इत्तेहाद परिषद के अब्दुल अजीज ने कहा कि उन्होंने निर्माताओं को पत्र लिख कर धारावाहिक से तसलीमा का नाम एवं उल्लेख वापस लेने तथा ऐसे दृश्यों को हटाने को कहा है, जो विवाद पैदा कर सकते हैं. अजीज ने कहा कि हमें बताया गया है कि धारावाहिक में कुछ दृश्य हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. इस धारावाहिक के जरिये वह कोलकाता लौटने की कोशिश कर रही है. इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version