दिन में स्कूल मास्टर शाम को सट्टा मास्टर
कोलकाता: गरफा के एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी में सट्टा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार किय गये. उनमें अड्डे के मुख्य सरगना कौशिक हल्दार के बारे हुए खुलासे ने पुलिस के होश उड़ा दिये. पुलिस के मुताबिक गरफा के पूर्वाचल कैनल रोड के सादा काली बाड़ी के पास एक मंजिले मकान में गुरुवार रात छापेमारी […]
कोलकाता: गरफा के एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी में सट्टा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार किय गये. उनमें अड्डे के मुख्य सरगना कौशिक हल्दार के बारे हुए खुलासे ने पुलिस के होश उड़ा दिये. पुलिस के मुताबिक गरफा के पूर्वाचल कैनल रोड के सादा काली बाड़ी के पास एक मंजिले मकान में गुरुवार रात छापेमारी की गयी. वहां गिरफ्तार सरगना कौशिक पेशे से एक हाइ स्कूल का शिक्षक है. वह गरफा के पटवारीपाड़ा का रहनेवाला है.
वह दक्षिण 24 परगना के एक स्कूल में दिन में बच्चों को पढ़ाने के बाद शाम को इस धंधे में जुड़ जाता था. पुलिस के मुताबिक, चंपाहाटी से नरेश नामक युवक पूरे गिरोह का संचालन करता है. घटना के बाद से वह भूमिगत हो गया है. उसकी तलाश जारी है.
गरफा स्थित अड्डे का दायित्व कौशिक के कंधों पर था. उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके स्कूल प्रबंधन को दे दी गयी है. छापेमारी में मकान मालिक मृणाल दास उर्फ बाबू के अलावा पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान अड्डे से पुलिस ने सात मोबाइल, लैपटॉप, 4700 रुपये और कुछ सट्टा संबंधी सामान जब्त किये हैं. इस गिरोह के बाकी लोगों की तलाश जारी है.