भविष्य की रणनीति पर कुछ नहीं कहुंगा :न्यायमूर्ति गांगुली

कोलकाता: उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली ने आज कहा कि लॉ इंटर्न द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए जाने की स्थिति बनने पर उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.गांगुली ने बताया, ‘‘मैंने भविष्य की रणनीति पर कोई फैसला नहीं किया है. मैं अभी कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 8:46 PM

कोलकाता: उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली ने आज कहा कि लॉ इंटर्न द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए जाने की स्थिति बनने पर उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.गांगुली ने बताया, ‘‘मैंने भविष्य की रणनीति पर कोई फैसला नहीं किया है. मैं अभी कुछ नहीं कहुंगा.’’दरअसल, उनसे पूछा गया था कि यदि लॉ इंटर्न पुलिस के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है तो उनका अगला कदम क्या होगा.

गौरतलब है कि इंटर्न ने आरोप लगाया है कि पिछले साल दिसंबर में नई दिल्ली के एक होटल में न्यायमूर्ति गांगुली ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. इंटर्न ने आरोप वापस लेने से इनकार करते हुए इस सिलसिले में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराने का संकेत दिया है.

पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा विधि संस्थान के मानद प्राध्यापक पद से उनके इस्तीफे की मांग करने वाले एक बयान पर गांगुली ने कहा, ‘‘मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं सुना है. पहले मुझे सुनने दीजिए, तभी जाकर मैं टिप्पणी करुंगा.’’

Next Article

Exit mobile version