तृणमूल ने कहा, भ्रष्ट्राचार के खिलाफ पहले आवाज ममता ने उठायी

मथुरा: जनमत के सहारे आम आदमी का समर्थन जुटाकर भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं जनपक्षीय सरोकारों को प्राथमिकता दिलाने के लिए देश की मुख्य धारा में तेजी से जगह बना रही आम आदमी पार्टी की राजनीति के सवाल पर आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आज यहां कहा कि देश में भ्रष्टाचार के विरुद्घ सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 7:08 PM

मथुरा: जनमत के सहारे आम आदमी का समर्थन जुटाकर भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं जनपक्षीय सरोकारों को प्राथमिकता दिलाने के लिए देश की मुख्य धारा में तेजी से जगह बना रही आम आदमी पार्टी की राजनीति के सवाल पर आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आज यहां कहा कि देश में भ्रष्टाचार के विरुद्घ सबसे पहले उनकी नेता ने आवाज उठाई.

संप्रग सरकार में रेलमंत्री रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय ने वृन्दावन में संवाददाताओं से कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तुलना किसी और (अरविन्द केजरीवाल या किसी भी अन्य) से नहीं करना चाहते. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पार्टी के संपर्क अभियान की शुरुआत करने आए तृणमूल कांग्रेस नेताओं पूर्व केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री सुलतान अहमद, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक श्याम सुंदर शर्मा, बंगाल के मुर्शिदाबाद की विधायक महुआ मोइत्र ने भी राय के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग तो अब साल भर से आम आदमी के हितों की बात कर रहे हैं जबकि ममता बनर्जी तो 35 वर्ष पूर्व राजनीति में आने के समय से ही गरीबों के लिए ही राजनीति कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version