75% भारतीय अधिक से अधिक यात्रा के शौकीन

ग्लोबल ट्रैवल मार्केटप्लेस स्काइस्कैनर के नये अध्ययन में सामने आया है कि भारतीयों को घूमना बहुत पसंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:58 AM

संवाददाता, कोलकाता

ग्लोबल ट्रैवल मार्केटप्लेस स्काइस्कैनर के नये अध्ययन में सामने आया है कि भारतीयों को घूमना बहुत पसंद है. भारतीय पर्यटक सस्ते विकल्प चाहते हैं और हमेशा बेहतरीन डील की तलाश में रहते हैं. इन यात्रा पसंद लोगों को गर्मियों में भारी बचत करने में मदद करने के लिए स्काइस्कैनर ने एकोमोडेशन के लिए ‘लाउड बजटिंग गाइड’ पेश किया है. वन पोल के साथ गठबंधन में किये गये स्काइस्कैनर के नये अध्ययन के आंकड़ों के अनुसार, 84 प्रतिशत भारतीय यात्री गर्मी की छुट्टियों के लिए एकोमोडेशन पहले ही बुक कर चुके हैं, लेकिन उनकी और ज्यादा घूमने की उत्सुकता अभी भी शेष है. इस संबंध में मोहित जोशी, ट्रैवल एवं डेस्टिनेशन एक्सपर्ट, स्काईस्कैनर ने कहा कि भारतीय पर्यटकों की इसी इच्छा के कारण अतिरिक्त ट्रिप्स की संभावनाएं बनती हैं और इनमें से 75 प्रतिशत यात्रियों ने संकेत दिया है कि यदि उन्हें बहुत आकर्षक डील मिलेगी, तो वे एक बार और छुट्टियों पर जा सकते हैं. स्काइस्कैनर 30 लाख से ज्यादा होटलों, अपार्टमेंट, सेल्फ-केटरिंग के विकल्पों (बेड और ब्रेकफास्ट) और होस्टल की तुलना प्रदान करके यात्रियों को हर बजट में अपने लिए यात्रा के विकल्प तलाशने में मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version