ममता ने कहा, पहली बार सांसद बनी तो एक शब्द अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि 1991 में जब वह पहली बार सांसद बनीं तो वह अंग्रेजी नहीं बोल सकती थीं.प्रस्तावित सेंट जेवियर विश्वविद्यालय की राजरहाट में आधारशिला रखते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘पहली बार जब मैं सांसद के रुप में संसद पहुंची तो मैं एक शब्द भी अंग्रेजी नहीं […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि 1991 में जब वह पहली बार सांसद बनीं तो वह अंग्रेजी नहीं बोल सकती थीं.प्रस्तावित सेंट जेवियर विश्वविद्यालय की राजरहाट में आधारशिला रखते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘पहली बार जब मैं सांसद के रुप में संसद पहुंची तो मैं एक शब्द भी अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी.’’
उन्होंने याद किया कि उनके पास किताब खरीदने के पैसे भी नहीं थे.बनर्जी ने कहा कि उनके युवावस्था के दिनों में शिक्षा तक पहुंच सीमित थी और उन्हें कानून एवं बीएड की डिग्री हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा.
सेंट जेवियर कॉलेज को प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए 17 एकड़ जमीन सब्सिडी दर पर पहले ही दे चुकीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उसे ज्यादा सहायता की जरुरत होगी तो वह कोष जुटाने के लिए अपनी पेंटिंग बेच देंगी.उन्होंने सुझाव दिए कि सेंट जेवियर कॉलेज को एक मेडिकल कॉलेज भी शुरु करना चाहिए.
बनर्जी ने कहा कि छह विश्वविद्यालय या तो बन चुके हैं या फिर बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बांकुरा में विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव है जिसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन पूरे देश से लोग कोलकाता में अच्छी शिक्षा हासिल करने आएंगे. सेंट जेवियर हमें उस राह पर ले जा सकता है.’’