खुदकुशी के प्रयास के एक सप्ताह बाद बलात्कार पीड़िता की मौत

कोलकाता : करीब दो महीने पहले एक दिन में दो बार सामूहिक बलात्कार की शिकार और 23 दिसंबर को खुदकुशी का प्रयास करने वाली 16 साल की लड़की ने आज यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.पीड़िता को आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने दमदम के पास अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:37 PM

कोलकाता : करीब दो महीने पहले एक दिन में दो बार सामूहिक बलात्कार की शिकार और 23 दिसंबर को खुदकुशी का प्रयास करने वाली 16 साल की लड़की ने आज यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.पीड़िता को आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने दमदम के पास अपने घर में आत्मदाह का प्रयास किया था जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.

पच्चीस अक्तूबर को लड़की का मध्यमग्राम में उसके घर के पास पहली बार सामूहिक बलात्कार किया गया और वह एक खेत में स्थानीय लोगों द्वारा पाया गया. बाद में, जब वह अपने पिता और मां के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज करके घर लौटी तो उसका फिर से अपहरण करके बलात्कार किया गया.

इसी दिन वह रेलवे पटरी के पास अचेत अवस्था में पाई गई और उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि गिरोह के प्रमुख छोटू के करीबी सहयोगी ने उनके घर में घुसकर शिकायत वापस नहीं लेने की स्थिति में परिणाम भुगतन की धमकी की. लड़की ने इसी दिन आत्महत्या का प्रयास किया था.

Next Article

Exit mobile version