छह को बस व मिनी बस हड़ताल

कोलकाता: बस आपरेटरों ने छह जनवरी को बस व मिनी बस हड़ताल का एलान किया है. मंगलवार को बस मालिकों के पांच संगठनों, ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट, बंगाल बस सिंडिकेट, ऑल बंगाल बस, मिनी बस समन्वय कमेटी, नॉर्थ बंगाल ऑपरेटर्स ऑनर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी तथा मिनी बस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. ज्वाइंट काउंसिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 10:04 AM

कोलकाता: बस आपरेटरों ने छह जनवरी को बस व मिनी बस हड़ताल का एलान किया है. मंगलवार को बस मालिकों के पांच संगठनों, ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट, बंगाल बस सिंडिकेट, ऑल बंगाल बस, मिनी बस समन्वय कमेटी, नॉर्थ बंगाल ऑपरेटर्स ऑनर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी तथा मिनी बस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई.

ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के सचिव साधन दास व संयुक्त सचिव तपन बनर्जी ने बताया कि छह जनवरी को पूरे राज्य में बस हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है.

23 दिसंबर को विभिन्न परिवहन संगठनों ने परिवहन मंत्री मदन मित्र को ज्ञापन देकर बस किराया बढ़ाने की मांग की थी. उसके बाद भी बस किराया नहीं बढ़ाया गया. पूरे राज्य में लगभग 42000 बसें हैं. इनमें से 40 फीसदी बसें नहीं चल पा रही हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को परिवहन मंत्री ने बस किराया बढ़ाने से इनकार कर दिया था. श्री दास ने कहा कि बार-बार डीजल की कीमत बढ़ने के कारण हम बसें नहीं चला पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version