कोलकाता: सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने आज वाम मोर्चा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोलह वर्षीय बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या के मामले में वाम मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ गलत प्रचार किया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय नेबताया, ‘‘माकपा लोगों से दूर है और वे इस सामूहिक बलात्कार के मामले में […]
कोलकाता: सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने आज वाम मोर्चा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोलह वर्षीय बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या के मामले में वाम मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ गलत प्रचार किया है.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय नेबताया, ‘‘माकपा लोगों से दूर है और वे इस सामूहिक बलात्कार के मामले में सरकार के खिलाफ गलत प्रचार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’’ कल शहर के एक अस्पताल में हुई लड़की की मौत को ‘दुखद’ बताते हुए रॉय ने कहा कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने में प्रशासन जो कुछ भी कर सकता था, उसने वह किया.
पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘आरोपी जेल में हैं और उनके खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.’’लड़की के शव के संस्कार के मुद्दे पर वाम दलों की कोलकाता पुलिस के साथ कहासुनी हो गई थी.पीड़ित लड़की ने 23 दिसंबर को आत्महत्या की कोशिश की थी और गंभीर चोटों के कारण कल उसकी मौत हो गई. पीड़ित लड़की के साथ दो माह पहले मध्यमग्राम में एक दिन में दो बार सामूहिक बलात्कार हुआ था. यह घटना कोलकाता से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर घटी.