निर्धारित समय पर पूरी हों योजनाएं : मुख्यमंत्री
कोलकाता: राज्य की विकास योजनाओं का काम हर हाल में निर्धारित समय पर ही पूरा करना होगा. वाम मोरचा के कार्यकाल के दौरान राज्य की विकासधारा थम-सी गयी थी, लेकिन नयी सरकार की आने के बाद से यहां विकासशील योजनाओं पर काम काफी तेजी से हो रहा है. राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के अधीन […]
कोलकाता: राज्य की विकास योजनाओं का काम हर हाल में निर्धारित समय पर ही पूरा करना होगा. वाम मोरचा के कार्यकाल के दौरान राज्य की विकासधारा थम-सी गयी थी, लेकिन नयी सरकार की आने के बाद से यहां विकासशील योजनाओं पर काम काफी तेजी से हो रहा है.
राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के अधीन चल रहीं विकास योजनाओं के कार्य को समय पर पूरा करने के लिए नयी पहल शुरू कर रही है. इसके तहत सभी विभागों को उनके विभागीय कार्यो को लेकर जवाबदेही देनी होगी.
ये बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न भवन में प्रशासनिक कैलेंडर के उदघाटन समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान से कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों की मनोस्थिति को भी बदलने में काफी समय लगेगा. क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो सरकारी काम करते हुए भी विपक्ष के लिए काम करते हैं. उनकी इन मनोस्थिति को बदलनी होगी. राज्य सरकार पर पहले से ही दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, ऐसे में अगर योजनाओं का काम विलंब से पूरा होता है, तो योजना का खर्च तो बढ़ेगा ही, साथ ही राज्य सरकार को नुकसान भी होगा.