मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

कोलकाता. मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशासन की भूमिका निष्क्रिय बताते हुए ऑल इंडिया गणतांत्रिक महिला समिति समेत चार वामपंथी महिला संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की गयी है. वामपंथी महिला संगठनों की ओर से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे महानगर स्थित लेनिन मूर्ति से विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 9:27 AM

कोलकाता. मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशासन की भूमिका निष्क्रिय बताते हुए ऑल इंडिया गणतांत्रिक महिला समिति समेत चार वामपंथी महिला संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की गयी है. वामपंथी महिला संगठनों की ओर से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे महानगर स्थित लेनिन मूर्ति से विरोध रैली निकाली गयी जो धर्मतल्ला पहुंची. समिति के राज्य कमेटी की ओर से मालिनी भट्टाचार्य ने मांग की है कि मृतका के परिजनों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये.

यदि दुष्कर्म की शिकार किशोरी को पुलिस द्वारा पहले ही सुरक्षा मुहैया करायी जाती तो वह दुबारा दुष्कर्म की शिकार नहीं होती और न ही उसकी हत्या की जाती. समिति की मिनती घोष ने कहा है कि इस वीभत्स कांड को लेकर देश के अन्य राज्यों की ओर से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जतायी जा रही है लेकिन तृणमूल सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गयी है.

एआइपीडब्ल्यूए ने की सुनंदा मखुर्जी से मुलाकात : भाकपा माले के महिला संगठन ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमन एसोसिएशन (एआइपीडब्ल्यूए) की सेंट्रल कमेटी की नेता मीना तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा बरती गयी कथित लापरवाही व राज्य सरकार के रवैये का विरोध किया. इसके लिए मुख्यमंत्री माफी मांगे और दोषी अधिकारियों की बरखास्त करें.

Next Article

Exit mobile version