भारत-बांग्लादेश सीमा सील
कोलकाता: पांच जनवरी को बांग्लादेश में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने यहां के सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. राज्य के सीमावर्ती जिले जैसे उत्तर 24 परगना, नदिया, मालदा व कूचबिहार में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गयी है और भारत-बांग्लादेश की सीमा को सील कर […]
कोलकाता: पांच जनवरी को बांग्लादेश में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने यहां के सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. राज्य के सीमावर्ती जिले जैसे उत्तर 24 परगना, नदिया, मालदा व कूचबिहार में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गयी है और भारत-बांग्लादेश की सीमा को सील कर दिया गया है.
गौरतलब है कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव पिछले दिनों यहां आये थे और यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत की थी.
केंद्रीय गृह सचिव ने भी भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने का निर्देश दिया था. बांग्लादेश में आम चुनाव के पहले से ही हिंसा का माहौल है, जिस वजह से दोनों देशों के बीच सीमा को पहले ही सील कर दिया गया है और साथ ही दोनों देशों बीच व्यापारिक संपर्क भी टूटा हुआ है. केंद्रीय गृह सचिव ने यहां हो रहे घुसपैठ को रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया था.