मालदा में गैंग रेप के बाद हत्या!

मालदा: जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत छोटसुजापुर गांव के चामड़ापाड़ा में शनिवार सुबह 20 साल की युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. वह शुक्रवार शाम से घर से गायब थी. घर से दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 8:57 AM

मालदा: जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत छोटसुजापुर गांव के चामड़ापाड़ा में शनिवार सुबह 20 साल की युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. वह शुक्रवार शाम से घर से गायब थी. घर से दो किमी दूर उसका शव बरामद हुआ. उसका चेहरा ईंट से कुचल कर विकृत कर दिया गया था. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतल, गिलास और महिलाओं की एक जोड़ी जूती बरामद की है. इससे इस आशंका को बल मिला है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी.

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. शनिवार सुबह जब लोग खेत में आये तो शव को पड़ा देखा. लोगों ने उसके शरीर को कपड़े से ढक दिया. युवती के पिता का कहना है कि वह शुक्रवार शाम से लापता थी. सुबह पता चला कि उसका शव बरामद किया गया है. पिता ने थाने में दुष्कर्म व हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. इस घटना के पीछे कौन हो सकता है, इस बारे में घर वाले निश्चित तौर पर कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

जिले में बिगड़ी कानून-व्यवस्था की स्थिति
पुलिस का अनुमान है कि इस घटना के पीछे युवती का कोई परिचित जुड़ा हो सकता है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से कंडोम भी बरामद किया गया है. पुलिस का यह भी मानना है कि अपराधियों ने पहले यहां शराब पी. उसके बाद ही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी. चेहरे को किसी भारी वस्तु से कुचल दिया गया है. कांग्रेस नेता मौसम नूर ने कहा कि जिले में जिस तरह से दुष्कर्म व हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं, इससे पुलिस पर सवाल उठने लगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी यहां खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version