जंगल महल से 16 हजार किमी रास्ते का होगा निर्माण
कोलकाता: राज्य में स्थित 3349 ग्राम पंचायतों में से कम से कम एक रास्ता कंक्रीट से तैयार किया जायेगा. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को जंगल महल क्षेत्र के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के आमलाशोल से एक योजना शुरू करेंगी, जिसके तहत राज्य के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों […]
कोलकाता: राज्य में स्थित 3349 ग्राम पंचायतों में से कम से कम एक रास्ता कंक्रीट से तैयार किया जायेगा. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को जंगल महल क्षेत्र के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के आमलाशोल से एक योजना शुरू करेंगी, जिसके तहत राज्य के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 16 हजार किमी रास्ता का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
राज्य के लिए यह पहला मौका होगा, जब 16 किमी रास्ता निर्माण के लिए शिलान्यास होगा. गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम मेदिनीपुर जायेंगी. मंगलवार को दोपहर के समय हेलीकैप्टर के माध्यम से पश्चिम मेदिनीपुर के आमलाशोल जायेंगी. गौरतलब है कि आमलाशोल में सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र में रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा के समय मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पंचायत के मंत्री, या प्रतिनिधि या किसी सरकारी अधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. आमलाशोल में मुख्यमंत्री एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, मुख्यमंत्री बनने से पहले वह आमलाशोल गयी थीं.
मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार आमलाशोल के दौरे पर जा रही हैं. आमलाशोल में सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह बेलपहाड़ी जायेंगी और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इस सभा के दौरान भी मुख्यमंत्री कई सरकारी योजनाओं की घोषणा करेंगी. इसके बाद मंगलवार की रात वह जिले में ही बितायेंगी और बुधवार को झाड़ग्राम में आयोजित खेल विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.