कोलकाता: पांच फरवरी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने कमर कस ली है. रैली में सामने की कतार में बैठने के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इसके लिए वेबसाइट www.bjpbengal.org पर लॉगइन करना होगा.
इस साइट का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि 18 से 40 वर्ष के युवाओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी जोर-शोर से प्रचार करेगी. बुकिंग के अलावा यहां सभा के आयोजन के लिए डोनेशन भी दिया जा सकता है.
यह न्यूनतम 100 रुपये है. हालांकि जरूरी नहीं कि सभा में आने के लिए डोनेशन देना ही पड़े. जो नि:शुल्क आना चाहते हैं, उनके लिए भी बुकिंग की व्यवस्था है. श्री मोदी की इस रैली में लगभग 50 हजार चाय विक्रेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है. कॉलेज, मॉल आदि के सामने भी सभा के लिए प्रचार किया जायेगा. दुकानदारों के पास जाकर उन्हें आमंत्रित किया जायेगा. सभा में श्री मोदी के अलावा वरुण गांधी, सिद्धार्थ नाथ सिंह व अन्य आला केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे.