क्रिकेट के सभी मैच फिक्स

एक पुस्तक में सनसनीखेज खुलासा कोलकाता : जिस क्रिकेट को भारत में विशेष सम्मान का दर्जा प्राप्त है, उसके बारे में एक पुस्तक में यह सनसनीखेज खुलासा किया गया है कि क्रिकेट का खेल पूरी तरह फिक्स होता है. पुस्तक के अनुसार, केवल आइपीएल, वनडे एवं टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही नहीं, बल्कि टेस्ट मैच भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 6:22 AM

एक पुस्तक में सनसनीखेज खुलासा

कोलकाता : जिस क्रिकेट को भारत में विशेष सम्मान का दर्जा प्राप्त है, उसके बारे में एक पुस्तक में यह सनसनीखेज खुलासा किया गया है कि क्रिकेट का खेल पूरी तरह फिक्स होता है.

पुस्तक के अनुसार, केवल आइपीएल, वनडे एवं टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही नहीं, बल्कि टेस्ट मैच भी पहले से तय होते हैं. बेटर्स बिवेर नामक इस पुस्तक के लेखक अतुल कुमार हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष क्रिकेट में फिक्सिंग के मुद्दे पर ही इंसाइड दि बाउंड्री लाइन नामक किताब लिखी थी.

डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित अपनी इस नयी किताब में श्री कुमार ने दावा किया है कि क्रिकेट दरअसल अब कोई खेल नहीं रह गया है, बल्कि यह एक नाटक की तरह है, जिसमें पहले से ही सब कुछ तय रहता है. श्री कुमार ने बताया कि अगर पिछले दिनों भारत व दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आखिरी तीन ओवर के मैच को ध्यान से देखा जाये, तो आम क्रिकेट प्रेमी भी समझ जायेगा कि इस मैच का नतीजा पहले से ही तय था.

उन्होंने बताया कि अपनी इस किताब में उन्होंने गणितीय तरीके से यह साबित करने का प्रयास किया है कि किस तरह क्रिकेट के सभी मैच फिक्स होते हैं. अपनी किताब में श्री कुमार ने दावा किया है कि फिक्सिंग का यह दायरा किसी एक देश तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर में जहां भी क्रिकेट खेला जाता है, सभी के नतीजे पहले से फिक्स होते हैं.

उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को चैलेंज करते हैं कि उनके आरोप को गलत साबित कर दिखाये. पर, इस किताब में यह नहीं बताया गया है कि क्रिकेट को फिक्स करनेवाले कौन हैं. श्री कुमार का कहना है कि इसका पता करना जांच एजेंसियों का काम है.

Next Article

Exit mobile version