तीन फरजी परीक्षार्थी गिरफ्तार

कोलकाता : दूसरे परीक्षार्थी के जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों कसबा थाने की पुलिस ने दो फरजी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक कुमार दास (39) और धीरज कुमार (37) बताये गये है. दोनों बोकारो व जमशेदपुर के रहने वाले है. बर्दवान के रहने वाले खुदीराम दास और बोकारो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 6:10 AM

कोलकाता : दूसरे परीक्षार्थी के जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों कसबा थाने की पुलिस ने दो फरजी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक कुमार दास (39) और धीरज कुमार (37) बताये गये है.

दोनों बोकारो व जमशेदपुर के रहने वाले है. बर्दवान के रहने वाले खुदीराम दास और बोकारो के रहने वाले नवीन कुमार नामक दो परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए पकड़े गये. पुलिस के मुताबिक ढाकुरिया के बनर्जी पाड़ा लेन स्थित पारसनाथ बालिका विद्यालय में रविवार को सेल कंपनी के लिए एटेंडेंट व टेक्निशियन के पद के लिए परीक्षा लिया जा रहा था. तभी वहां के कर्मियों को दोनों की हरकतों पर शक हुआ. इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ की गयी.

जिसमें दोनों घबराने लगे और परीक्षा हॉल से भागने की कोशिश करने लगे. तभी सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को सोमवार को अलीपुर अदालत में पेश किया जायेगा. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी दक्षिण कोलकाता के पाटुली इलाके से फरजी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार हो चुके है.

वहीं नारकेलडांगा इलाके के नारकेलडांगा हाईस्कूल में भी सेल की परीक्षा के दौरान एक छात्र पर शक होने पर उससे पूछताछ की गयी. जिसके बाद फरजी परीक्षार्थी होने का खुलासा हुआ. उसे गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version