19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा चिटफंड घोटाला: सारधा समूह के टीवी चैनलों की होगी बिक्री

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे श्यामल सेन आयोग ने सारधा समूह की संपत्ति बिक्री कर निवेशकों की संपत्ति लौटाने का निर्देश दिया है. पिछले शुक्रवार को विधाननगर अदालत में सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने अपनी संपत्ति बिक्री कर निवेशकों का बकाया लौटाने की बात कही थी. इसके मद्देनजर सोमवार को […]

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे श्यामल सेन आयोग ने सारधा समूह की संपत्ति बिक्री कर निवेशकों की संपत्ति लौटाने का निर्देश दिया है. पिछले शुक्रवार को विधाननगर अदालत में सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने अपनी संपत्ति बिक्री कर निवेशकों का बकाया लौटाने की बात कही थी. इसके मद्देनजर सोमवार को श्यामल सेन आयोग ने सुदीप्त सेन को तलब किया. यहां भी सुदीप्त सेन ने संपत्ति बेच कर निवेशकों की राशि लौटाने की बात दोहरायी तथा उसके पास क्या-क्या संपत्ति है, इसका लिखित विवरण भी उसने जमा कर दिया.

आयोग के सामने सुदीप्त सेन ने कहा कि सारधा समूह के अधीन वर्ल्ड वाइड चार चैनल तारा न्यूज, तारा म्यूजिक, तारा पंजाबी तथा टीवी साउथ एशिया को बेच कर निवेशकों की राशि लौटायी जाये. सुदीप्त के इस आग्रह को स्वीकार कर जस्टिस श्यामल सेन ने इन चैनलों की बिक्री की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सुदीप्त सेन की संपत्ति की सूची को टाइप कर वकील को जमा देने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर में सारधा गार्डेन के संबंध में चर्चा हुई. इस संबंध में आयोग को 16 आरोप मिले हैं जिसमें कहा गया है कि पैसा देने के बावजूद अभी तक लोगों को जमीन व फ्लैट नहीं मिले हैं.

इस पर सुदीप्त सेन के वकील ने कहा कि चूंकि अभी पूरी राशि नहीं मिली है, इस कारण उन्हें जमीन व फ्लैट नहीं दिये गये हैं. इस पर कमीशन ने पूरी राशि जमा करने का निर्देश आवेदनकर्ताओं को दिया. मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी. इस सुनवाई के दौरान इन चैनलों के निदेशकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें