कोलकाता: वर्ष 2012 में हुए उपचुनाव में बहुत कम अंतर से जंगीपुर सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेसी सांसद और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी एक बार फिर से इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
अभिजीत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं 2014 में लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से जंगीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं. मैंने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कांग्रेस आलाकमान से टिकट का कोई संकेत मिला है, अभिजीत ने कहा : मैं चाहता हूं कि आलाकमान इस सीट के लिए मेरे नाम पर विचार करे, क्योंकि मैंने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है. उन्होंने कहा : पिछले वर्ष जीत का अंतर कम था, लेकिन इस बार मुङो इसके बढ़ने का विश्वास है. अभिजीत ने मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर सीट पर उपचुनाव में 2536 मतों से जीत दर्ज की थी. यह सीट प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने पर खाली हुई थी.