ममता बनर्जी ने कहा, सुचित्रा के निधन से हुआ एक युग का अंत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन से एक युग का अंत हो गया है. 82 वर्षीय सुचित्रा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. उनके निधन की खबर सुन कर अस्पताल पहुंचीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 11:50 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन से एक युग का अंत हो गया है. 82 वर्षीय सुचित्रा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं.

उनके निधन की खबर सुन कर अस्पताल पहुंचीं ममता ने कहा आज का दिन हम सबके लिए एक दुखद दिन है. उनके देहांत से हमने एक विशाल हस्ती को खो दिया है. उन्होंने कहा उनके (सुचित्रा के) परिवार के लोग चाहते हैं कि दिवंगत अभिनेत्री का अंतिम संस्कार बेहद सादगी से हो. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए हमें आपके सहयोग की जरुरत है. ममता ने लोगों से सुचित्रा के परिजनों की इच्छा का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि सुचित्रा का अंतिम संस्कार दक्षिण कोलकाता के केओरताला श्मशानगृह में होगा. सुचित्रा की तबियत जानने के लिए ममता अक्सर अस्पताल जाती थीं. करीब 35 साल से सुचित्रा बाहरी लोगों से नहीं मिलती थीं. उनसे सिर्फ उनके परिजन ही मिलते थे. ममता पहली सार्वजनिक हस्ती थीं जिन्होंने बीते दिनों सुचित्रा से मुलाकात की थी.

Next Article

Exit mobile version