24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने नहीं पूरे किये अपने वादे, देश में 83 प्रतिशत युवा बेरोजगार : अमित मित्रा

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मित्रा ने यह भी कहा कि देश में घरेलू शुद्ध वित्तीय बचत 50 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है.

तृणमूल भवन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री पर बरसे राज्य के पूर्व वित्त मंत्रीसंवाददाता, कोलकाता राज्य के पूर्व वित्त मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अमित मित्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न मुद्दों पर किये गये वादों को पूरा नहीं किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश के बेरोजगारों में 83 प्रतिशत युवा हैं. रविवार को यहां तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री मित्रा ने अपनी पार्टी के रुख को भी दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को चेतावनी देना और अधीर का प्रत्युत्तर, उनका आंतरिक मामला है. अमित मित्रा ने दावा किया कि देश में बेरोजगार लोगों में से लगभग 83 प्रतिशत युवा पुरुष और महिलाएं हैं. शिक्षित युवा पुरुषों और महिलाओं में से दो-तिहाई बेरोजगार हैं. कुशल श्रमशक्ति तैयार करने के लिए भाजपा नीत राजग सरकार के कौशल भारत कार्यक्रम ने वांछित नतीजे नहीं दिये हैं. देश के केवल चार प्रतिशत युवा ही व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियां वास्तव में पूरी नहीं हुई हैं. देश में हर घंटे महिलाओं के खिलाफ 51 अपराध होते हैं. राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मित्रा ने यह भी कहा कि देश में घरेलू शुद्ध वित्तीय बचत 50 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है. किसानों को उनकी उपज के लिए गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं दिया जा रहा है. हर दिन करीब 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में देश का विदेशी कर्ज 100 फीसदी बढ़ा है. यह 10 साल पहले के 3.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 के वित्तीय वर्ष में 7.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस द्वारा 2021 के राज्य विधानसभा चुनावो में बड़ी संख्या में सीटें जीतने के बाद केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने राज्य को मिलने वाले धन को रोक दिया है. हमें (बंगाल को) मनरेगा और आवास योजना के तहत एक भी रुपया नहीं मिला है, क्योंकि वे (भाजपा) 2021 में हार गये थे. यह कहते हुए श्री मित्रा ने सवाल किया कि क्या यह ””””””””प्रधानमंत्री की गारंटी”””””””” थी?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें