कोलकाता: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है. देश के दो बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
हालांकि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं किया है, जबकि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पिछले दिनों बंगाल में भाजपा का कोई विशेष जनाधार नहीं रहा है. लेकिन भाजपा की केंद्रीय कमेटी ने पश्चिम बंगाल को भी गंभीरता से लिया है.
यही कारण है कि भाजपा को युवा व दमदार नेता वरुण गांधी को पश्चिम बंगाल का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है. वरुण गांधी में अपने इस जिम्मेदारी को गंभीरता से ले रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से भले ही भाजपा का कोई उम्मीदवार नहीं जीता, लेकिन इस बार प्रदेश भाजपा एवं वरुण गांधी के सामने सबसे बड़ा प्रश्न है कि एक तरफ जहां देश में कमल की लहर है, पर पश्चिम बंगाल में मोदी के लहर का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल में में बताया जा रहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में एक-दो सीट ही जीत सकती है. प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के फरवरी महीने के ब्रिगेड रैली से पहले प्रभारी वरुण गांधी को उत्तर बंगाल और कोलकाता के पासवर्ती जिलों में सभा हो रही है.
वरुण गांधी में अपने इस चुनौतीपूर्ण टास्क को पूरा करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. साथ ही प्रदेश भाजपा की ओर से इस ब्रिगेड रैली को देश के दूसरे स्थानों के मोदी रैली की तरह सफल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा की ओर से उत्तर कोलकाता, हावड़ा, दमदम व बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र को गंभीरता से लिया जा रहा है. शुक्रवार को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के टीटागढ़ में वरुण गांधी की सभा में भाजपा के साथ आम जनता का सैलाब दिखा. हिंदीभाषी बहुल क्षेत्र होने के कारण भाजपा बैरकपुर क्षेत्र को भी गंभीरता से ले रही है.
इसके पहले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में भाजपा की गतिविधियां जैसे मध्यमग्राम कांड पर अनशन, पथावरोध, पदयात्र कर आम जनता के बीच भाजपा नेताओं को जाते एवं जनता की आवाज उठाते देखा गया. प्रदेश भाजपा के नेता जन संपर्क बढ़ाने में जुटे हैं. उत्तर कोलकाता में नमो टी स्टॉल का आयोजन व सदस्यता अभियान प्रदेश भाजपा की ओर से चलाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा खुद इन टी स्टालों पर जाकर उदघाटन करते और आम जनता को चाय पिला कर भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते देखे जा रहे हैं.
दमदम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा नेता तपन सिकदर एक बार लोकसभा चुनाव जीत केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. भाजपा के कार्यकर्ता इस क्षेत्र में अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर अवसरवादी लोगों से प्रदेश भाजपा बचती है एवं अपने जमीनी व क्षेत्र में सक्रिय नेताओं व युवाओं पर विश्वास कर लोकसभा चुनाव में उतरती है तो भाजपा अवश्य राज्य में एक बार कमल खिलाने में सफल होगी.