27 बांग्लादेशियों को वापस भेजा

कोलकाता: बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को भारत की ओर से 27 बांग्लादेशियों को सौंप दिया गया जिन्होंने भारत में अवैध तरीके से घुसने पर सजा के तीन वर्ष जेल में बिता दिये थे. जारी किये गये विशेष पासभारत के सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार देर रात को बांग्लादेशियों को बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को जेसोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 8:07 AM

कोलकाता: बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को भारत की ओर से 27 बांग्लादेशियों को सौंप दिया गया जिन्होंने भारत में अवैध तरीके से घुसने पर सजा के तीन वर्ष जेल में बिता दिये थे.

जारी किये गये विशेष पास
भारत के सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार देर रात को बांग्लादेशियों को बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को जेसोर जिले के बेनापोल टाउन में सौंप दिया गया. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के कमांडर मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि भारत द्वारा दिये गये विशेष पास के जरिये बांग्लादेशी लौट आये हैं. इन बांग्लादेशियों को केरल से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह नौकरी खोजने गये थे. मानव तस्करों ने उन्हें बेहतर नौकरी का झांसा देकर भारत भेज दिया था.

बेनापोल के थाना प्रभारी कयूम अली सरदार ने कहा कि पुलिस ने उन बांग्लादेशियों को अपनी हिफाजत में ले लिया है. इन्हें कानून की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद छोड़ दिया जायेगा. इन 27 बांग्लादेशियों में से 13 बागेरहाट, 12 कुश्तिया जिले के तथा एक व्यक्ति राजशाही शहर का व एक अन्य मेहरपुर जिले का है.

Next Article

Exit mobile version