रास चुनाव में कांग्रेस करेगी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों के लिये निर्दलीय उम्मीदवार और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य अहमद सईद को समर्थन देने का फैसला किया है. वाम मोर्चा ने भी सईद को समर्थन देने की घोषणा की है जिससे सत्तारुढ तृणमूल को आगामी सात फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनावों में अपने चौथे उम्मीदवारों को […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों के लिये निर्दलीय उम्मीदवार और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य अहमद सईद को समर्थन देने का फैसला किया है. वाम मोर्चा ने भी सईद को समर्थन देने की घोषणा की है जिससे सत्तारुढ तृणमूल को आगामी सात फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनावों में अपने चौथे उम्मीदवारों को जिताना आसान नहीं होगा.
कांग्रेस की इस घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इससे कांग्रेस और माकपा के बीच संपर्क और एक दूसरे के प्रति रुझान साफ हो गया है.
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने आज बताया कि मलीहाबादी ने कांग्रेस से संपर्क कर उसका समर्थन मांगा है और पार्टी हाई कमान ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है.