मोबाइल से ली छात्रा की अश्लील तसवीर छात्र गिरफ्तार
मालदा: एक स्कूल छात्रा का मोबाइल से अश्लील तसवीर लेकर उसे ब्लेकमेल करने के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने एक माध्यमिक छात्र को गिरफ्तार किया है. मालदा के गयेशपुर में इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है. मंगलवार की रात इस घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. […]
मालदा: एक स्कूल छात्रा का मोबाइल से अश्लील तसवीर लेकर उसे ब्लेकमेल करने के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने एक माध्यमिक छात्र को गिरफ्तार किया है. मालदा के गयेशपुर में इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है.
मंगलवार की रात इस घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ही रात को पुलिस ने उक्त छात्र को गिरफ्तार कर लिया. थाने के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया है कि गिरफ्तार छात्र का नाम अभिजीत दास है. उसकी मां प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका है.
छात्र की उम्र अभी 17 साल है. उसे जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में आज पेश किया गया. पिछले डेढ़ वर्ष पहले ग्यारवीं की उक्त छात्रा के साथ अभिजीत का परिचय हुआ था. दोनों एक दूसरे से काफी घुलमिल गये थे. एक दूसरे के घर भी आते-जाते थे. तीन महीना पहले अभिजीत ने चालाकी से छात्रा की कुछ अश्लील तसवीर मोबाइल से खींच ली थी. कुछ दिनों बाद से ही वह छात्रा से रुपये की मांग करने लगा. उसने फोन पर धमकी दी कि यदि वह रुपये नहीं देती है, तो उसकी नग्न तसवीर सभी लोगों में वितरित कर दी जायेगी.
दबाव में आकर छात्रा ने अपने कान का एक झुमका दो हजार रुपये में बेच कर उसे रुपये दिये. कुछ दिन तक चुप रहने के बाद उसने फिर से रुपये की मांग फोन करना शुरू कर दिया. छात्रा इसे लेकर काफी परेशान थी. वह डर से घर से बाहर नहीं निकल रही थी. खाना-पीना भी छोड़ दिया था. सोमवार को उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बतायी. उसके बाद ही थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. हालांकि छात्र ने इस घटना से इनकार किया है. उसने बताया कि उसने न तो कोई अश्लील तसवीर ली है, न ही कभी रुपये मांगा है. पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ 384, 506 व 509 के तहत मामला दर्ज किया है. जुबेनाइल बोर्ड ने छात्रा को करेक्शनल होम में भेजने का निर्देश दिया है.