तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म युवक गिरफ्तार
मालदा: तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुरातन मालदा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार की सुबह यह घटना पुरातन मालदा थाना के कालीतला शिमुलटाब गांव में घटी है. गिरफ्तार युवक का नाम दीपंकर राजवंशी (18) है. आज अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे […]
मालदा: तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुरातन मालदा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार की सुबह यह घटना पुरातन मालदा थाना के कालीतला शिमुलटाब गांव में घटी है.
गिरफ्तार युवक का नाम दीपंकर राजवंशी (18) है. आज अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि दीपंकर ने इसके पहले भी इस तरह की जघन्य घटना कई बार की है. बुधवार की रात इस बारे में थाने में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. बताया गया है कि बुधवार की सुबह बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी दीपंकर ने उसे चाकलेट का लालच देकर एक निजर्न स्थान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
उसके बाद बच्ची बेहोश हो गयी. उसी अवस्था में उसे छोड़ कर दीपंकर भाग गया. बाद में स्थानीय लोगों ने बच्ची को वहां से उद्धार कर उसके घर वालों को इसकी सूचना दी. जब बच्ची को होश आया तो उसने घर वालों को दीपंकर के बारे में बताया. दीपंकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दीपंकर के बारे में उसके परिवार वालों ने अदालत में बताया है कि उसकी उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है. वह मानसिक रूप से विकलांग है. इस बारे में अदालत ने पूरी रिपोर्ट मांगी है. हालांकि स्थानीय लोगों ने अभियुक्त को कड़ी सजा देने की मांग की है.