रानीगंज: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की कोलकाता सभा के प्रचार में निकले भारतीय जनता युवा मोरचा के जन चेतना रथ में शामिल कार्यकर्ताओं पर तीन नंबर निमचा व जेके नगर में शुक्रवार को हमला किया गया. रथ में तोड़फोड़ की गयी. स्थिति तनावपूर्ण होने देख रानीगंज सर्कल इंस्पेक्टर संदीप शारखेल व रानीगंज थाना प्रभारी अर्णव गुहा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. रैफ को भी उतारा गया.
निमचा फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया गया. इधर, तृणमूल नेता अभय उपाध्याय ने आरोप लगाया कि माकपा सांसद के खिलाफ जुलूस निकालने जा रहे पार्टी समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और 12 घंटे में हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने निमचा से ही फिर रथ शुरू करने और पूरी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्या ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं का काफिला दोपहर को रानीगंज से निंमचा तीन नंबर क्षेत्र में पहुंचा. वहां बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने लाठी व आगAेयास्त्र लेकर कर्मियों पर हमला कर दिया. रथ में व्यापक तोड़फोड़ की गयी. काफिले में शामिल कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया. हमले में आमाव देव पांडे का सिर फट गया. साधन दास की अंगुली में चोट आयी. नीरेन दास, रामअधिकारी, नीलू हाजरा,पवन शर्मा, दिनेश मोदी आदि के साथ मारपीट की गयी. कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपने प्राण बचाये.
इसके बाद कार्यकर्ता जेके नगर में जमा हुए. वहां भी उनके साथ फिर मारपीट की गयी. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार है. पुलिस कमिश्नर को पूर्व सूचना दिये जाने के बावजूद भी रैली के साथ पुलिसकर्मी नहीं दिये गये. सूचना मिलने के बाद जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, डॉ प्रमोद पाठक, सभापति सिंह, प्रशांत चटर्जी, शंकर चौधरी, विवेकानंद भट्टाचार्य, रामजी केशरी, तपन मंडल, मदन त्रिवेदी आदि पहुंचे. जिला अध्यक्ष श्री कर्मकार तथा संतोष सिंह के साथ भी मारपीट की गयी.
रानीगंज ग्रामीण भाजपा मडल अध्यक्ष तपन मंडल ने निमचा फांड़ी में तृणमूल के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. मौके पर एसीपी भी पहुंचे थे और उन्होंने उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
तृणमूल ने किया आरोप को खारिज
उधर, इन आरोपों का खंडन करते हुए तृणमूल के स्थानीय नेता इंद्रदेव मोदी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के पीछे तृणमूल का हाथ नहीं है. गुरुवार को कोलकाता में आयोजित तृणमूल की ब्रिगेड रैली की भारी सफलता को देखकर माकपा द्वारा इलाके में अशांति फैलाने के उददेश्य से उन पर हमला किया गया है. पार्टी नेता अभय उपाध्याय ने कहा कि पार्टी समर्थक माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी के खिलाफ जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच भाजपा का झंडा लेकर बाहर से आये युवकों ने पार्टी समर्थकों पर हमला कर दिया. इसमें कई समर्थकों को चोट पहुंची. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है.