कोलकाता: महानगर के जेलों में कैदियों के पास से अब तक मोबाइल फोन, गांजा, अफीम, ब्लेड मिलने की घटनाएं आम बात थी. लेकिन इन सब से हट कर अब जेल के अंदर कैदी के पास से जाली नोट मिलने की घटना से जेल अधिकारी सकते में है.
घटना अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल के अंदर गुरुवार रात घटी. यहां उम्रकैद की सा काट रहे एक कैदी के पास से अचानक एक-दो नहीं बल्कि दस हजार रुपये के जाली नोट मिले. कैदी का नाम आकाश दास है. वह जेल के सी वार्ड में रहता है. जेल में जाली नोट मिलने की घटना के बाद अधिकारी सकते में हैं और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
कैसे मिले रुपये : जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल के अंदर रोजाना की तरह गुरुवार को भी तलाशी अभियान चल रहा था. इसी दौरान जेल वार्डन राजेंद्र सिंह को सी वार्ड में एक कैदी के पास नकली नोट होने की सूचना मिली. तत्काल उसके वार्ड में तलाशी अभियान चलाया गया. अधिकारियों को आकाश के पास से दस हजार रुपये मिले. उसके पास से जब्त किये गये सभी नोट एक हजार रुपये के हैं. जांच करने पर जब्त किये गये सभी नोट नकली पाये गये. उसके पास ये रुपये कहां से आये इस बारे में उससे पूछताछ की गयी, लेकिन जब्त रुपये उसके नहीं है इस बात पर वह अड़ा है. कुछ कैदियों का कहना है कि जेल में कई नामी व बदमाश कैदी रहते है. जाली नोट जेल के अंदर लाने के पीछे उनका हाथ होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
हेस्टिंग्स थाने में शिकायत
जेल के अंदर जाली नोट मिलने की घटना को स्वीकार करते हुए प्रेसिडेंसी जेल के अधीक्षक नवीन साहा ने बताया कि मामला जाली नोट का होने के कारण हेस्टिंग्स थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. जेल के अंदर रुपये कहां से आये, यह रुपये आकाश को किसने दिये और वह इस रुपये का क्या करने वाला था. सभी जांच का विषय है, लिहाजा पुलिस जांच में इसकी जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगी. थाने के अधिकारियों के मुताबिक, जाली नोट मिलने की सूचना एसटीएफ को भी दी गयी है, जल्द ही एसटीएफ के अधिकारी भी संदिग्ध कैदियों से पूछताछ कर सकते हैं.