ठग गिरोह का भंडाफोड़: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 50 लाख की ठगी
कोलकाता: नौकरी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बऊबाजार थाने की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जिग्नेश पटेल (35) है. उसे पोस्ता के कॉटन स्ट्रीट से सोमवार रात दबोचा गया. उसके पास से पुलिस को फरजी दस्तावेज […]
कोलकाता: नौकरी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बऊबाजार थाने की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जिग्नेश पटेल (35) है. उसे पोस्ता के कॉटन स्ट्रीट से सोमवार रात दबोचा गया. उसके पास से पुलिस को फरजी दस्तावेज के अलावा 17 लाख रुपये भी मिले हैं. मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में तीन लोग शामिल है, जिसमें दो लोग भागने में कामयाब हो गये.
कैसे करता था ठगी : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह के तीन सदस्य हैं, जो बिहार व झारखंड के विभिन्न जगहों में बेरोजगार युवकों को नौकरी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेज कर वहां लाखों रुपये कमाने का विज्ञापन देते थे. इनके विज्ञापन को देख कर इनसे संपर्क करने वाले युवकों से यह गिरोह प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर एक से डेढ़ लाख रुपये ऐंठते थे. जिग्नेश खुद को ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा नियुक्त एजेंट बताता था. बाकी दो सदस्य युवकों से संपर्क कर रुपये लेने का काम करते थे. इसी तरह 55 युवकों से इस गिरोह ने रुपये लिए थे.
रुपये लेने के बाद बहाने बना रहे थे : ठगी के शिकार युवकों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि रुपये लेने के बाद कुछ कागजात देने के बाद विदेश भेजने की दिन तय करने के नाम पर यह गिरोह टाल-मटोल व बहाना कर रहे थे.
युवकों को बुलाया गया था बऊबाजार : काफी दबाव देने पर सभी युवकों को बऊबाजार इलाके में स्थित एक एयरलाइंस कंपनी के दफ्तर के पास बुलाया गया था. वहां से सभी को दमदम हवाई अड्डा से विदेश भेजना था. यहां आने के बावजूद गिरोह के किसी भी सदस्य से कोई संपर्क नहीं होने पर पीड़ित युवकों ने बऊबाजार थाने में इस गिरोह के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद गिरोह के मास्टर माइंड जिग्नेश पटेल के पोस्ता इलाके में होने की भनक पुलिस को लगी. तत्काल सोमवार रात वहां छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है जिग्नेश : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुजरात से ताल्लुक रखने वाला यह युवक पहले भी ठगी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. इसके पहले और कितने युवकों को ठगी का शिकार बनाया है. इस बारे में उससे पूछताछ जारी है. उधर, पुलिस का कहना है कि 55 लोगों के अलावा भी यह गिरोह अन्य युवकों के साथ भी ठगी कर चुका होगा. इस घटना के बाद अन्य लोग भी सामने आयेंगे. वहीं, भागने में कामयाब हुए दो एजेंट की भी तलाश की जा रही है.