हावड़ा : जिले के अमता पुलिस थाने के मुक्तिर चौक इलाके में एक ही परिवार की दो महिलाओं के साथ बलात्कार करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल रात हुई जब मुक्तिर चौक इलाके में स्थित अपने घर में एक महिला और उसकी सास अकेली थीं. तब आठ लोग कथित तौर पर उनके घर में घुस आए और उनके साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
महिला की उम्र करीब 25 साल जबकि उसकी सास की उम्र 50 साल है. पीड़िताओं के परिजनों ने आज मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने कहा कि सातों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.