सास-बहू से गैंग रेप
आमता इलाके में युवकों के एक दल ने मचाया तांडव सात आरोपी गिरफ्तार आठवां फरार दोनों पीड़िता अस्पताल में भरती हावड़ा : आमता थाना अंतर्गत मुक्तिचक गांव में सास-बहू के साथ मंगलवार देर रात गैंग रेप किया गया. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आठवां आरोपी फरार है. दोनों […]
आमता इलाके में युवकों के एक दल ने मचाया तांडव
सात आरोपी गिरफ्तार आठवां फरार
दोनों पीड़िता अस्पताल में भरती
हावड़ा : आमता थाना अंतर्गत मुक्तिचक गांव में सास-बहू के साथ मंगलवार देर रात गैंग रेप किया गया. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आठवां आरोपी फरार है. दोनों पीड़िता रिश्ते में चचेरी सास-बहू हैं. उन्हें उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घटना की खबर मिलने पर आइजी (दक्षिण बंगाल) संजय सिंह एवं डीआइजी (पीआर रेंज) आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़िता के परिजनों से बातचीत की. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गयी है.
कैसे घटी घटना
आमता के मुक्तिचक गांव में चाचा-भतीजा के घर आस-पास हैं. बीती रात दोनों घर पर नहीं थे. भतीजे के घर उसकी 28 वर्षीय पत्नी व वृद्धा मां थी, जबकि चाचा के घर उसकी 40 वर्षीय पत्नी अकेली थी. रात लगभग 11.30 बजे 10-12 युवकों के एक दल ने भतीजे के घर पर हमला बोला. वृद्धा मां के अनुसार, युवक घर के दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये. युवकों ने पहले जमकर लूटपाट की. बहू के रोकने पर युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसके बाद युवकों का दल चाचा के घर पहुंचा. वहां भी लूटपाट करते हुए उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद भाग निकले. भतीजे की मां ने थाना पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने छापामारी करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम शंकर माकाल, संटू मंडल, गौर हरि माकाल, श्रीकांत माकाल, बंशी गायन, गौतम माकाल व नव गायन हैं. आठवां व मुख्य आरोपी वरुण माकाल फरार बताया गया है.
घटना की खबर मिलने पर बुधवार सुबह आइजी संजय सिंह व डीआइजी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया. एएसपी (ग्रामीण) सुखेंदु हीरा ने बताया कि प्राथमिक जांच में इस घटना का मुख्य आरोपी वरुण माकाल बताया जा रहा है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को उलबेड़िया अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. आरोपियो से पूछताछ जारी है.