14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री और बीजेपी नेता रूपा गांगुली राज्यसभा के लिए मनोनीत

नयी दिल्‍ली: महाभारत से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री रूपा गांगुली राज्यसभा के लिए मनोनीत की गयीं हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं रूपा गांगुली पर अप्रैल 2016 को तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. बीजेपी ने रूपा गांगुली को अपना स्टार उम्मीदवार बताते हुए बनाते उन्हें हावड़ा नॉर्थ विधानसभा सीट से मैदान […]

नयी दिल्‍ली: महाभारत से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री रूपा गांगुली राज्यसभा के लिए मनोनीत की गयीं हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं रूपा गांगुली पर अप्रैल 2016 को तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.

बीजेपी ने रूपा गांगुली को अपना स्टार उम्मीदवार बताते हुए बनाते उन्हें हावड़ा नॉर्थ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. रूपा के बेदाग छवि को देखते हुए बीजेपी को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि वह सीट उनके खाते में आयेगी, लेकिन टीएमसी के लक्ष्मी रतन शुक्ला ने रूपा गांगुली को हरा दिया .

रूपा गांगुली का जन्‍म कोलकाता के नजदीक कल्याणी (पश्चिम बंगाल) में हुआ है. उन्‍होंने वर्ष 1992 में ध्रुबो मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन शादी के 14 साल बाद वर्ष 2007 में दोनों अलग हो गये और बाद में औपचारिक रूप से जनवरी 2009 में उन्होंने तलाक ले लिया. आकाश नाम का उनका एक बेटा है.

‘महाभारत’ के अलावा रूपा गांगुली ने कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्‍मों में भी काम किया था. इसके बाद उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया. रूपा ने 2015 में भाजपा का हाथ थामा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें