44 हजार के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. नकली नोटों के कारोबार के लिए कुख्यात मालदा के धंधेबाजों ने अपने पांव सिलीगुड़ी में भी पसार लिये हैं. एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी और खुफिया विभाग की विशेष टीम ने सिलीगुड़ी में 44 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने […]
सिलीगुड़ी. नकली नोटों के कारोबार के लिए कुख्यात मालदा के धंधेबाजों ने अपने पांव सिलीगुड़ी में भी पसार लिये हैं. एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी और खुफिया विभाग की विशेष टीम ने सिलीगुड़ी में 44 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार की सुबह शहर के प्रधान नगर थाना अंतर्गत दार्जिलिंग मोड़ इलाके में यह गिरफ्तारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों आरोपियों पर पिछले आठ महीने से नजर रखी जा रही थी.
ये दोनों लंबे समय से नकली नोट के कारोबार से जुड़े हुए थे. सीआइडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का नाम सुधीर सरकार (30) और प्रदीप गोगोई (49) है. सुधीर मालदा का और प्रदीप असम का निवासी है. प्रदीप गोगोई भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त है. वह पहले असम रायफल्स का जवान था. 44 हजार रुपये के नकली नोट मालदा से सिलीगुड़ी पहुंचे थे.
यहां किसी होटल में इसका लेन-देन किया जाना था. विशेष टीम नकली नोट के कारोबार से जुड़े सिलीगुड़ी के धंधेबाजों को भी गिरफ्त में लेने की फिराक में थी, लेकिन इसकी भनक तस्करों को लग गयी. इसके बाद दोनों आरोपी सिलीगुड़ी से निकलने की ताक में थे. अंत में विशेष टीम ने इन दोनों को दार्जिलिंग मोड़ इलाके से गिरफ्तार कर 44 हजार रुपये के नकली नोट जब्त कर लिये. सीआइडी ने शनिवार को इन दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड मांगा. अदालत ने इन्हें 14 दिन की रिमांड पर सीआइडी को सौंप दिया. सीआइडी सूत्रों से बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सीआईडी ने प्रधान नगर थाने में केस नंबर 393/16 दर्ज कराया.
इन दोनों पर भारतीय दंड विधान की धारा 489बी, 489सी और 120बी के तहत मुकदमा दायर किया गया है. सीआइडी इन दोनों से पूछताछ कर रही है