आरोपी नौकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत

कोलकाता़ : सॉल्टलेक एसी मार्केट से गिरफ्तार नौकर को विधाननगर महकमा अदालत ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है़ उक्त आरोपी का नाम संतोष है़ वह बिहार के जयनगर का रहनेवाला है़ प्राप्त खबर के अनुसार, तीन माह पहले सॉल्टलेक स्थित एक घर में काम करने के दौरान आलमारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 6:50 AM

कोलकाता़ : सॉल्टलेक एसी मार्केट से गिरफ्तार नौकर को विधाननगर महकमा अदालत ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है़ उक्त आरोपी का नाम संतोष है़ वह बिहार के जयनगर का रहनेवाला है़ प्राप्त खबर के अनुसार, तीन माह पहले सॉल्टलेक स्थित एक घर में काम करने के दौरान आलमारी का ताला तोड़ कर एक लाख 52 हजार नकद और कई कीमती आभूषण चोरी कर वह फरार हो गया था़ इस मामले में विधाननगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच के बाद घटना के दो सप्ताह बाद संतोष को गिरफ्तार कर लिया़

Next Article

Exit mobile version