छह क्विंटल पटाखे जब्त

कोननगर. बम बनाने की सूचना पर छापेमारी एक गिरफ्तार हुगली : हुगली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यह कामयाबी है अवैध तरीके से बनाये जा रहे पटाखे के खिलाफ है. हालांकि पुलिस ने बम बनाये जाने की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया था, लेकिन पुलिस को वहां से पटाखों का भंडार मिला.लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 2:01 AM

कोननगर. बम बनाने की सूचना पर छापेमारी

एक गिरफ्तार

हुगली : हुगली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यह कामयाबी है अवैध तरीके से बनाये जा रहे पटाखे के खिलाफ है. हालांकि पुलिस ने बम बनाये जाने की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया था, लेकिन पुलिस को वहां से पटाखों का भंडार मिला.लगभग छह क्विंटल पटाखे जब्त किये गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार पटाखों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है, जो अवैध तरीके से बनाये जा रहे थे. पुलिस को देख लोगों में भगदड़ मच गयी, लेकिन मिहिर साहा नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया. उत्तरपाड़ा थाने के कोन्नगर में यह पटाखे गुप्त तरीके से बनाये जा रहे थे. दिवाली से पहले उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है.

इसी थाना क्षेत्र के कोननगर कन्हाईपुर इलाके में अापराधिक गतिविधियों के लिए पहले से ही बदनाम है. पुलिस के पास यह गुप्त सूचना थी कि कन्हाईपुर में बम बनाये जा रहे हैं. इसके बाद उत्तरपाड़ा थाने के आइसी मधुसूदन मुखर्जी, सेकंड अफसर निर्मल घोष और कोननगर बिट हाउस के जोनल ऑफिसर समर दे ने सिपाहियों को साथ लेकर यह अभियान चलाया. पुलिस का कहना है कि यह जांच कर रही है कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था या नहीं, जांच के बाद साफ होगा.

Next Article

Exit mobile version