स्कूल की छत में लगी आग, दहशत

पार्क सर्कस के निकट डॉन बास्को स्कूल की घटना दमकल के चार इंजनों ने पाया काबू कोलकाता. पार्क सर्कस के निकट डॉन बास्को स्कूल की छत पर अाग लग गयी. घटना बुधवार दोपहर की है. स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को जब स्कूल में टिफिन का समय था, तभी स्कूल की छत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 7:46 AM
पार्क सर्कस के निकट डॉन बास्को स्कूल की घटना
दमकल के चार इंजनों ने पाया काबू
कोलकाता. पार्क सर्कस के निकट डॉन बास्को स्कूल की छत पर अाग लग गयी. घटना बुधवार दोपहर की है. स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को जब स्कूल में टिफिन का समय था, तभी स्कूल की छत से तेज धुआं निकलते देखा गया. कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगीं. तुरंत दमकल विभाग को सूचना देने पर चार इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर, खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची.
आग देखकर वहां मौजूद बच्चे आतंकित हो गये थे. खबर पाकर बच्चों के अभिभावक भी वहां पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. कुछ ही देर में आग पर दमकलकर्मियों ने पूरी तरह से काबू पा लिया. इस मामले पर स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल विकास मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोपहर को टिफिन के समय यह घटना घटी.
उन्होंने कहा कि बुधवार को स्कूल की छत पर कुछ श्रमिक वेल्डिंग का काम कर रहे थे. लोहे की रड में ढलाई का काम चल रहा था. वहीं, छत के दूसरे हिस्से पर स्कूल के बेकार कागज व अन्य सामान थे. आशंका है कि किसी तरह से वहां ढलाई की चिनगारी या मजदूरों की जली हुई बीड़ी छिटक कर गिरने के कारण ही अाग लगी होगी. घटना में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version