हावड़ा: आमता के मुक्तिचक गांव में दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी व कथित तृणमूल नेता वरुण माकाल से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उस रात सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले दल में वह भी शामिल था.
उसके कहने पर ही इस कांड को अंजाम दिया गया. बदले की भावना से ही उसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि चूंकि मामला दुष्कर्म का है, इसलिए बाकी आरोपियों की तरह वरुण माकाल की भी कुछ मेडिकल जांच की जायेगी, ताकि दुष्कर्म की पुष्टि हो सके.
पीड़ितों के स्वास्थ्य में सुधार
दूसरी तरफ, उलबेड़िया अस्पताल में भरती पीड़ित सास-बहू की तबीयत में काफी सुधार हुआ है. दोनों की तबीयत पहले से ठीक है. गैंग रेप को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मियों ने बहू के पेट के निचले हिस्से पर ब्लेड से वार किया था, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी थी. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बहू के साथ-साथ सास की तबीयत अभी ठीक है. कुछ दिनों के बाद दोनों को अस्पताल से छोड़ दिया जायेगा.
मालूम रहे कि चार फरवरी की रात आमता के मुक्तीचक गांव में दुष्कर्मियों ने गांव की बत्ती गुल कर के सास व बहू के साथ गैंग रेप किया था. इस घटना की खबर मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गयी थी. मिलते ही आइजी व डीआइजी मौके पर पहुंचे थे. उसी रात सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी वरुण माकाल पुलिस को चकमा देने में सफल रहा. शनिवार देर रात वरुण को बागनान थाना अंतर्गत कमलपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. आठों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं.