11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा

कोलकाता: बिजली दर कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीट दिया. इससे कई कार्यकर्ता घायल हो गये. सोमवार दोपहर सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी मूर्ति से एक रैली के रूप में विक्टोरिया हाउस स्थित सीइएससी मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग थी कि जिस […]

कोलकाता: बिजली दर कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीट दिया. इससे कई कार्यकर्ता घायल हो गये. सोमवार दोपहर सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी मूर्ति से एक रैली के रूप में विक्टोरिया हाउस स्थित सीइएससी मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग थी कि जिस तरह दिल्ली में बिजली की दर में कमी की गयी है, महानगर में भी बिजली की दर कम की जाये.

कांग्रेस का आरोप है कि महानगर में देश में सबसे अधिक कीमत पर बिजली उपलब्ध करायी जाती है. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौमिक हसन, प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, चौरंगी विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान इत्यादि कर रहे थे.

बिजली की कीमत में कमी की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिसवाले टूट पड़े और उनकी जम कर पिटाई की, जिससे कई घायल हो गये. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया, जिन्हें शाम को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें