शहीद के पिता से मुख्यमंत्री ने की बात, किया वादा विधवा को देंगी नौकरी

हुगली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट से शहीद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल राजू राउत की विधवा नीलम राउत को राज्य सरकार नौकरी देगी. सोमवार की शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद के पिता बाबू लाल राउत से फोन पर बातचीत कर उनके बेटे की शहादत पर संवेदना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 7:55 AM

हुगली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट से शहीद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल राजू राउत की विधवा नीलम राउत को राज्य सरकार नौकरी देगी. सोमवार की शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद के पिता बाबू लाल राउत से फोन पर बातचीत कर उनके बेटे की शहादत पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने शहीद की आश्रित विधवा को राज्य सरकार की ओर से नौकरी देने का वादा किया.

सोमवार सुबह राजू राउत का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ हुगली जिले के डनलप स्टेट स्थित उनके आवास पर लाया गया. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों व परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सोमवार शाम अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के परिजन को सीआरपीएफ की ओर से 35 लाख का चेक प्रदान किया गया. आदिसप्तग्राम के विधायक तपन दास गुप्ता ने बताया कि राजू के पिता डनलप फैक्टरी में काम करते थे. डनलप के प्रबंधन से बाबू लाल राउत का बकाया पांच लाख रुपये जल्द भुगतान करने की अपील की गयी है. शहीद राजू के परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक छोटी बहन व दो बच्चे हैं.

2003 में की थी नौकरी ज्वाइन
राजू राउत ने साल 2003 में सीआरपीएफ में नौकरी ज्वाइन की थी. पहले आंध्रप्रदेश में उनकी पोस्टिंग थी. इसके बाद छत्तीसगढ़ स्थानांतरित करने की सूचना मिली. रविवार को वह छत्तीसगढ़ में प्रथम दिन डय़ूटी पर तैनात थे. इस दौरान नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में वह शहीद हो गये.

बेटी से साइकिल खरीदने का किया था वादा
जनवरी में राजू राउत अपने घर छुट्टी पर आये थे. उस दौरान उन्होंने अपनी बिटिया रागिनी से कहा था : खूब मन लगा कर पढ़ो, अच्छे नंबर से पास होने पर साइकिल खरीद दूंगा. बेटी अपने पिता के वादे को भूली नहीं है. वह कहती है कि पापा के कहने पर मैं खूब मन लगा कर पढ़ रही हूं.

Next Article

Exit mobile version