नर्सिंग होम से बच्चे बेचे जाने का खुलासा
सीआइडी की टीम ने उत्तर 24 परगना के बादुरिया में दो नर्सिंग होम में चलाया अभियान सीआइडी के अभियान में रंगेहाथों पकड़े गये दो नर्सिंग होम से छह आरोपी, दो बच्चे बरामद कोलकाता : राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने उत्तर 24 परगना के दो नर्सिंग होम में गुप्त अभियान चलाकर ऊंची कीमतों पर […]
सीआइडी की टीम ने उत्तर 24 परगना के बादुरिया में दो नर्सिंग होम में चलाया अभियान
सीआइडी के अभियान में रंगेहाथों पकड़े गये दो नर्सिंग होम से छह आरोपी, दो बच्चे बरामद
कोलकाता : राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने उत्तर 24 परगना के दो नर्सिंग होम में गुप्त अभियान चलाकर ऊंची कीमतों पर बच्चों को बेचने के आरोप में कुल छह नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्यजीत सिन्हा, नाजमा बीबी, अमीना बीबी, बाबुल बैद, अशादुज्जमां और अमिरुल विश्वास हैं. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि उत्तर 24 परगना के कुछ नर्सिंग होम के स्टाफ अस्पताल में भर्ती होनेवाली गर्भवतियों को मृत बच्चा पैदा होने की जानकारी देकर उनके स्वस्थ बच्चों को ऊंची कीमतों पर दूसरों को बेच दे रहे हैं. इस जानकारी के बाद सीआइडी की टीम ने जाल बिछाकर गुप्त अभियान चलाया और खुद को ग्राहक बताकर इस तरह के दो नर्सिंग होम के अधिकारियों से बातचीत की. ऊंची कीमत पर सौदा तय होने पर सीआइडी की टीम बच्चों को खरीदने उस नर्सिंग में पहुंची.
जैसे ही अस्पताल के स्टाफ दो बच्चे को लेकर उन्हें सौंपने पहुंचे, सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन दोनों बच्चों की मां से पूछने पर पता चला कि गिरफ्तार स्टाफ ने उनका बच्चा मृत पैदा होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से परिवार में शोक व्याप्त था. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि रुपये की खातिर मां की गोद उजाड़नेवाले इस तरह के नर्सिंग होम की काली करतूत के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.