हत्याकांड में चार गिरफ्तार

खुफिया विभाग ने दबोचा चालक का अपहरण कर मार डाला था पुलिस ने बरामद की अपहृत कार हावड़ा. एक चौपहिया वाहन के चालक की गाड़ी को अपहरण कर उसके चालक की हत्या करने के आरोप में हावड़ा सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात खुफिया विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 5:53 AM
खुफिया विभाग ने दबोचा
चालक का अपहरण कर मार डाला था
पुलिस ने बरामद की अपहृत कार
हावड़ा. एक चौपहिया वाहन के चालक की गाड़ी को अपहरण कर उसके चालक की हत्या करने के आरोप में हावड़ा सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात खुफिया विभाग की टीम ने चारों को दक्षिण 24 परगना के जीवनतल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्हीं चारों ने वाहन का अपहरण किया था व चालक की गला रेत कर उसकी हत्या की थी व शव को एक धान के खेत में फेंक दिया था. आरोपियों के नाम अजीबर लस्कर, मोहम्मद शब्बीर, बापन सरदार व सोमनाथ सरदार है. खुफिया विभाग इन सबों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ये सभी दक्षिण 24 परगना के रहने वाले हैं.
क्या था घटना : दो नवंबर की दोपहर सांतरागाछी स्टेशन के बाहर चार युवक चालक सीताराम गुप्ता के पास पहुंचे व जीवनतल्ला जाने के लिए गाड़ी बुक करायी. सीताराम चारों को लेकर रवाना हो गया. उस रात घर वापस नहीं आने पर तीन नवंबर को परिजनों ने जगाछा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. सीताराम का फोन बंद था. कुछ दिनों बाद कैनिंग थाना से खबर मिली एक व्यक्ति का शव धान के खेत में मिला है. शव सीताराम गुप्ता का था.
खुफिया विभाग ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान बादुड़िया थाना से खबर मिली एक अज्ञात वाहन मिला है. यह वाहन सीताराम का था. मामले की जांच के दौरान पुलिस को खबर मिली कि गाड़ी का अपहरण एक डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था लेकिन विफल होने के कारण चारों ने गाड़ी को सड़क किनारे रख दिया. बादुड़िया थाना की पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया था.

Next Article

Exit mobile version