कोलकाता के व्यापारिक भवन में लगी आग
कोलकाता : शहर के बलयगुंजे इलाके में सात मंजिला एक व्यापारिक भवन के दूसरे तल पर आज शाम आग लग गयी. दमकल सूत्रों के अनुसार कि आग लगने की इस घटना में हालांकि, किसी के हताहत होने या किसी के भवन में फंसे होने की खबर नहीं है.घटनास्थल पर सात दमकल गाड़ियां पहुंच गयी हैं. […]
कोलकाता : शहर के बलयगुंजे इलाके में सात मंजिला एक व्यापारिक भवन के दूसरे तल पर आज शाम आग लग गयी. दमकल सूत्रों के अनुसार कि आग लगने की इस घटना में हालांकि, किसी के हताहत होने या किसी के भवन में फंसे होने की खबर नहीं है.घटनास्थल पर सात दमकल गाड़ियां पहुंच गयी हैं. सूत्रों के अनुसार कि बिजली के उपकरण में गड़बड़ी के कारण संभवत: यह आग लगी.