अधीर ने कई परियोजनाओं का किया उदघाटन
कोलकाता: रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी ने बहरमपुर कोर्ट स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में कई परियोजनाओं व परिसेवाओं का उदघाटन किया. उन्होंने मनीग्राम-नीमतीता रेलवे लाइन तथा शमशी में रोड ओवरब्रिज की आधारशिला रखी. हजारदुआरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी कोच को पेश किया. प्रांतिक में 13187/13188 सियालदह-रामपुरहाट एक्सप्रेस तथा 12373/12374 सियालदह रामपुरहाट इंटरसिटी एक्सप्रेस के […]
कोलकाता: रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी ने बहरमपुर कोर्ट स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में कई परियोजनाओं व परिसेवाओं का उदघाटन किया. उन्होंने मनीग्राम-नीमतीता रेलवे लाइन तथा शमशी में रोड ओवरब्रिज की आधारशिला रखी.
हजारदुआरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी कोच को पेश किया. प्रांतिक में 13187/13188 सियालदह-रामपुरहाट एक्सप्रेस तथा 12373/12374 सियालदह रामपुरहाट इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की शुरुआत की. न्यू फरक्का में 15661/15662 रांची कामाख्या एक्सप्रेस, 12345/12346 हावड़ा गुवाहटी सराईघाट एक्सप्रेस के स्टॉपेज की शुरुआत की. तीलडांगा में 13011/13012 हावड़ा मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज, तीनपहाड़ में 13023/13024 हावड़ा गया एक्सप्रेस (वाया साहिबगंज) के स्टॉपेज की शुरुआत की. इसके अलावा 18637/18638 हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस की शुरुआत की.
हावड़ा- खड़गपुर सेक्शन में शांतिपुर-फूलिया डबलिंग परियोजना और सांतरागाछी-टिकियापाड़ा चौथी लाइन को समर्पित किया. गोड्डा जिले के भगैया में पीआरएस सेंटर का उद्घाटन उन्होंने किया. कुछ वर्ष पहले भूकंप में तबाह हो चुके दाजिर्लिंग हिमालयन रेलवे(डीएचआर) को फिर से शुरू किया. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधे श्याम ने श्री चौधरी के भारतीय रेलवे में ट्रेन परिसेवा के विकास और खासकर पूर्वी भारत में इसके विकास के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.
मुर्शिदाबाद के जिला परिषद के सभाधिपति शिलादित्य हालदार, विधायक मनोज चक्रवर्ती व बहरमपुर नगरपालिका के चेयरमैन नील रतन अध्य ने भी मौके पर अपना वक्तव्य रखा. इससे पहले रेल राज्य मंत्री ने कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र का नवग्राम में उद्घाटन किया. यहां विधायक कनाई चंद्र मंडल ने अपना वक्तव्य रखा. श्री चौधरी ने बरवान में एक अन्य कंप्यूटरकृत यात्री आरक्षण केंद्र का उदघाटन किया जहां विधायक प्रतिमा रजक ने वक्तव्य रखा.