कैदी वाहन से फरार गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : हुगली जिले के चिनसुरा में अदालत ले जाते समय पुलिसकर्मियों पर मिर्च का पाउडर छिड़कर कैदियों के वाहन से फरार हो गये एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बर्दवान पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद कल रात दो लोगों […]
बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : हुगली जिले के चिनसुरा में अदालत ले जाते समय पुलिसकर्मियों पर मिर्च का पाउडर छिड़कर कैदियों के वाहन से फरार हो गये एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बर्दवान पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद कल रात दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों लोग दस फरवरी को अदालत ले जाते समय पांच लोगों के साथ थे. उन लोगों ने अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबलों पर मिर्च का पाउडर छिडक दिया और हाथापाई करके वहां से फरार हो गये.
पुलिसकर्मियों का चिनसुराह के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों को उसी रात गिरफ्ततार कर लिया गया और पांचवी सदस्य, एक महिला की तलाश की जा रही है. यह गिरोह कथित रुप से डकैती और 2012 में हुगली जिले के पोलबा में एक लड़की के साथ हुये बलात्कार की घटना में शामिल रहा है.