आईआईएम कोलकाता के 31 छात्र करना चाहते हैं तृणमूल कांग्रेस में इंटर्नशिप
कोलकाता : प्रख्यात भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के 31 छात्र सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के साथ इंटर्नशिप करना चाहते हैं. तृणमूल सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा, ‘‘31 छात्रों में से केवल दो ही दो महीने के इंटर्नशिप के लिए चुने जाएंगे जो 15 मार्च से शुरु होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंटर्नशिप के लिए हमारे […]
कोलकाता : प्रख्यात भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के 31 छात्र सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के साथ इंटर्नशिप करना चाहते हैं. तृणमूल सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा, ‘‘31 छात्रों में से केवल दो ही दो महीने के इंटर्नशिप के लिए चुने जाएंगे जो 15 मार्च से शुरु होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंटर्नशिप के लिए हमारे बुलावे को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली. हमने केवल अंतिम वर्ष के छात्रों से ही आवेदन मांगा था लेकिन प्रथम वर्ष के 17 छात्रों ने भी आवेदन किया.
हमने अंतिम वर्ष के 14 प्रबंधन छात्रों को अंतिम सूची में शामिल किया. ’’अंतिम रुप से चयनित 14 छात्रों को सामूहिक चर्चा में शामिल होना होगा जिसे पार्टी के पांच कोर सदस्य संचालित करेंगे. इसके बाद कम्युनिकेशन स्किल और भारतीय राजनीति के बारे में समझ जानने के लिए एक निजी साक्षात्कार होगा.चयनित इंटर्न तोपसिया रोड पर तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की संचार टीम और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस युवा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के साथ काम करेंगे. डेरेक ने कहा कि उन्हें पार्टी की संचार नीति, सोशल मीडिया कौशल को निखारने, क्रियान्वयन आदि को लागू करने जैसे काम दिए जाएंगे.