बांग्लादेश तस्करी से बची दो नाबालिग
मालदा : बहरमपुर की दो नाबालिक छात्रा को इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश तस्करी होने से बचा लिया. इसके अतिरिक्त पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़े एक सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी मानव तस्कर का नाम शाकिब शेख(22) है. वह बांग्लादेश के राजशाही जिले के नाजिरपुर गांव का निवासी […]
मालदा : बहरमपुर की दो नाबालिक छात्रा को इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश तस्करी होने से बचा लिया. इसके अतिरिक्त पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़े एक सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी मानव तस्कर का नाम शाकिब शेख(22) है. वह बांग्लादेश के राजशाही जिले के नाजिरपुर गांव का निवासी है. तस्करी से बचायी गयी इन दो लड़कियों को तत्काल मालदा चाईल्ड वेलफेयर कमिटी के द्वारा सरकारी होम में रखा गया है. पुलिस ने आरोपी को शनिवार मालदा जिला अदालत में पेश कर 10 दिनों की रिमांड मांगी है.
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तस्कर तीन महीने पहले अवैध रूप से सीमापार कर भारत पहुंचा. बहरमपुर थाना अंतर्गत अस्थिया गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरा था. उसी गांव की आठवीं और नौंवी कक्षा की छात्रा के साथ उसकी दोस्ती बढ़ी. पिछले कई दिनों से शाकिब उन दोनों नाबालिक छात्राओं को उसके साथ मालदा निवासी उसकी काकी के घर चलने की जिद कर रहा था. अंत में शुक्रवार की शाम दोनों लड़की उसके झांसे में फंस गयी.
अपने घरवालों को बिना बताये दोनों शाकिब के साथ मालदा के लिये रवाना हो गयी. आरोपी शाबिक उन दोनों नाबालिग छात्राओं के साथ बहरमपुर से बस से मालदा के लिये रवाना हुआ. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वे तीनों मालदा पहुंचे. रथबाड़ी बस स्टैंड पर दोनों लड़कियों को खड़ा कर वह टैक्सी लाने गया.
उसी समय गश्त पर निकली इंगलिश बाजार थाने की एक पेट्रोलिंग वैन बस स्टैंड पहुंची. काफी देर दो नाबालिक लड़की को बस स्टैंड पर खड़ा देखकर पुलिस अधिकारी को संदेह हुआ. उन दोनों से पूछने पर पूरा मामला समझ आ गया.
शाकिब जैसे ही टैक्सी लेकर पहुंचा पुलिस ने दबोचा और तीनों को थाने ले आयी. पुलिस पूछताछ में उसने दोनों लड़कियों को बांग्लादेश तस्करी करने की बात को मान लिया. इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने बताया कि उन दोनों नाबालिक छात्राओं को टैक्सी से बालुरघाट थाना अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमांत हिली पहुंचाता और फिर अवैध रूप से सीमा पार कर बांग्लादेश भेजने की योजना थी.
इंगलिश बाजार थाना प्रभारी पुर्णेंदु कुंडू ने बताया दो नाबालिक लड़की को बस स्टैंड पर खड़ा देखकर पुलिस को संदेह हुआ. मामला नारी तस्करी का है. उन दोनों को बांग्लादेश तस्करी किये जाने की योजना थी. इस मामले में पुलिस ने नारी तस्करी गिरोह के एक सरगना को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार अदालत में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी गयी है.