सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है आप

कोलकाता: आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कम से कम छह से सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया है. पार्टी ने इस समय कोलकाता के कुछ हिस्सों व राज्य के जिलों में सदस्यता मुहिम शुरू की है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 8:21 AM

कोलकाता: आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कम से कम छह से सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया है. पार्टी ने इस समय कोलकाता के कुछ हिस्सों व राज्य के जिलों में सदस्यता मुहिम शुरू की है.

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि सदस्यता मुहिम के दौरान हमें जो उत्साहजनक व सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, उसे देख कर लगता है कि लोकसभा चुनावों में यहां कुछ सीटों पर चुनाव लड़ना उचित होगा.

श्री वाजपेयी ने कहा कि अभी इस बात पर निर्णय नहीं लिया गया है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, राज्य में आप के नेता राकेश झा ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में छह से सात सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनमें से तीन सीटें कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण और यादवपुर होंगी. उन्होंने कहा कि आप राज्य में भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. आप के नेताओं ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में इस समय पार्टी के करीब 1.5 लाख सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version