गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुरानेवाले गिरफ्तार

कोलकाता. वेस्टपोर्ट इलाके के एक गोदाम से चोरी हुए लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के साथ चार बदमाशों को पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिवीजन (एसएसपीडी) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम सइफुल्ला गायन, सुकदेव गायन, बामदेव हलदार और बिसान पुरकायत हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेस्टपोर्ट इलाके में 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:58 AM
कोलकाता. वेस्टपोर्ट इलाके के एक गोदाम से चोरी हुए लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के साथ चार बदमाशों को पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिवीजन (एसएसपीडी) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम सइफुल्ला गायन, सुकदेव गायन, बामदेव हलदार और बिसान पुरकायत हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेस्टपोर्ट इलाके में 15 दिसंबर को एक गोदाम से एलसीडीटीवी, मोबाइल व पावर बैंक समेत लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया था. गोदाम से माल निकालने के दौरान 21 दिसंबर को चोरी का खुलासा हुआ.
इसके बाद इसकी शिकायत वेस्टपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी. एसएसपीडी की टीम ने मामले की जांच करते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर दक्षिण 24 परगना के जयनगर से बामदेव हलदार और बिसान पुरकायत नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों से पूछताछ में पुलिस को सइफुल्ला और सुकदेव के नाम का पता चला. इसके बाद तीसरे व चौथे अारोपी को भी गिरफ्तार कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया. इस गिरोह को गोदाम में इतना माल होने की जानकारी कहां से मिली, किस के कहने पर इस गिरोह ने चोरी की, इस बारे में चारों से पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version